December 24, 2024

VIDEO: निर्माणधीन भवन का स्लैप गिरने से 1 मजदूर की मौत 5 घायल, मौके पर पहुँची पुलिस… कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया

0
IMG_20201215_224356

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर से स्टेडियम रोड पर जीवन रेखा अस्पताल के पास निर्माणाधीन भवन के स्लैप गिरने से 6 मजदूर चपेट मे आ गये। वही स्लैप के दबने से एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

https://youtu.be/Uy0zo8zpwS4

मौके पर ही पुलिस पहुँची और घायल मजदूरों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही स्लैप गिरने से इलाके में हडकंप मच गया, लोग दहशत में है।

घटनाक्रम

राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कौरिनभाठा में निर्माणाधीन भवन का स्लैप गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई भवन निर्माण में लगे 15 मजदूरों में से 6 मजदूर इसकी चपेट में आ गए घायल मजदूरों को कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके निकाला गया वही इन छह मजदूरों में से एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं पांच घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल में से दो की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।घटना उस समय की है जब निर्माणाधीन भवन में स्लैप डालने का काम चल रहा था इस दौरान मजदूर इस में काम कर रहे थे अचानक फ्लैप भरभरा कर गिर गया जिसमें 6 मजदूर दब गए थे और उनको रेस्क्यू करके निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 1 महिला मजदूर की मौत हो गई वहीं पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं बहरहाल देखना यह होगा कि जांच कब तक पूरा होगा और दोषियों पर कब तक कार्रवाई हो पाएगी। समन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्सप्रेस के साथ।

बाइट— तारीक साहिल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट— हेमा देशमुख (महापौर नगर निगम राजनांदगांव)
बाइट-3- हेमा देशमुख (महापौर नगर निगम राजनांदगांव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed