बड़ी खबर: रेलवे में नौकरी लगवाने वाले गैंग के ऑफिस में RPF ने दी दबिश, गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार… 50 लोगो से ठगे थे 1 करोड़ रुपए
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस बल एक्टिव मोड में हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना इलाके का हैं जहाँ रेलवे में नौकरी लगवाने वाले गैंग के दफ्तर में RPF की टीम ने दबिश दी और गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बता दें ये ठगी गैंग ‘भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ’ के नाम से ऑफिस को संचालित करते थे। बेरोजगारी से हताश लोगो को रेलवे में ग्रुप C और D के पद पर नौकरी लगवाने के झाँसा देकर ठगी करते थे। मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 लोगो से 4-4 लाख रुपए लेकर नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए लिए थे। RPF की टीम ने दबिश के दौरान 6 मोबाइल और 3 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस गैंग के कारनामो को सभी पहलुओ से खंगालेगी। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।