December 24, 2024

VIDEO: शहीद साले की इच्छा पूरी करने के लिए अमेरिका में कार्यरत युवक ने निकली 11 बैलगाड़ियों में अपनी बारात, सड़कों पर मचा कौतूहल… देखें वीडियो

0
IMG_20201211_073433

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव। इस डिजिटल युग में जहां लोग अपनों से ज्यादा मोबाइल में टाइम देते हैं वही इस दूल्हे ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परंपरा से 11 बैलगाड़ियों में अपनी बारात निकालकर लोगों को हैरान कर दिया।

https://youtu.be/ZyNdUMrq1EY

बता दें राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम जंगलपुर में इस आधुनिकता के जमाने में बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा। जंगलपुर में शहीद पूर्णानंद साहू के बहन की शादी में ग्राम अर्जुनी जो कि जंगलपुर ग्राम से 7 किलोमीटर दूर है वहाँ बैलगाड़ी में बैठकर दूल्हा बारात पहुंचा जबकि दुल्हा अमेरिका में नौकरी करता है फिर भी पुराने जमाने के परम्परा अनुसार 11 बैलगाड़ी के साथ बाराती पहुंचे जब बैलगाड़ी से बाराती चलने लगे तो कौतूहल का विषय बन गया था। रोड में चलने वाले राहगीर अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगे।गाँव पहुंचने पर देखने वालो की भीड़ लग गयी।

आज की डिजिटल दुनिया मे लोग चाँद तक पहुच गये और मंगल ग्रह पर मकान बना रहे है और इस आधुनिक जमाने पर आज भी ऐसे लोग है जो अपने पुरानी परम्परा को बचाये रखने और छत्तीसगढ़ी की संस्कृतिक को आज भी जीवीत रखते हुए इस अंदाज में बरात देखने को मिला ।

बताया जा रहा है कि हाल ही नक्सल विस्फोट में शहीद हुए दुल्हन के भाई पूर्णानन्द साहू की इच्छा थी कि उनकी बारात पुराने परिवेश के तहत छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार बैलगाड़ी में निकाले लेकिन शहीद पूर्णानन्द की इच्छा अधूरी रह गई थी,जिसे आज शहीद की बहन ने अपने घर दूल्हे और बारातियों को बैलगाड़ी में विवाह हेतु आमंत्रित किया और अपने शहीद भाई को श्रधांजलि दी। इस तरह बैलगाड़ी में बारात निकालना फ़िल्म ‘मदर इंडिया’ का वो सीन याद दिलाता है जिसमे अभिनेता राजेंद्र कुमार की बारात बैलगाड़ी में निकलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed