नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर धर दबोचा, खेत में काम करने गई नाबालिग से कर रहा था छेड़छाड़
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनादंगांव: राजनादंगांव जिले के पंडरिया गंडई निवासी नाबालिक लड़की से 8 दिसंबर को अपने बहनों और पिता के साथ नहरपार खेत गयी थी और कांटा लपेट रही थी उसकी बहने दूसरे तरफ थी , उसी समय आरोपी नाबालिक को खीच कर ले जाने लगा उसी दौरान लड़की के पिता ने अपनी बेटी की आवाज सुनी और देखा कि अन्ना उर्फ रामकृश्ण यादव लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता के पिता ने मामले की सूचना ठाणे में दी। आरोपी के विरूद्ध अपराध अपराध क्रमांक 212/2020 धारा 354 ( ख ) भादवि व 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस तत्काल हरकाट में आई और कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक सुषमा सिंह के द्वारा आरोपी को 24 घण्टे के अंदर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।