राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शहीद वीर नारायण के परिवार को 2 लाख रुपए के आर्थिक सहायता कि घोषणा की
रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शहीद वीर नारायण के परिवार को 2 लाख रुपए के आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं। उन्होने कहा- शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसी परिस्थिति में मैंने उनके परिवार के लिए 2 लाख रुपए के आर्थिक मदद देने की घोषणा करती हूं।
उन्होने कहा शहीद वीर नारायण सिंह के 164 की जयंती है, हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं, जिस तरीके से उन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी है, इस प्रदेश की जनता के लिए उन्होंने संघर्ष किया। वे चाहते थे कि इस प्रदेश की जनता खुशहाल रहे, इस प्रदेश की प्रगति हो और वह आदिवासी समाज के लिए ऐसे वीर पुरुष थे जिन्होंने अंग्रेजों के साथ संघर्ष की लड़ाई लड़ी हैं।