नशा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान जारी, कोकीन के साथ महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई कि एक शख्स हर्षवर्धन शर्मा द्वारा कोकीन का व्यापार किया जाता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश देते हुये एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया तथा उसकी वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन में कोकिन पाया गया।
टीम द्वारा कोकिन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी महिला साथी जिसका नाम लखप्रीत कौर हैं उसके साथ मिलकर कोकिन का अवैध रूप से व्यापार करना बताया। टीम द्वारा भिलाई जाकर उक्त महिला की पतासाजी किया गया। लेकिन महिला को इस बात की भनक लग चुकी थी और वह फरार होने लगी जिस पर टीम द्वारा उसका पीछा करते हुए न्यू राजेन्द्र नगर से पकड़ा। बता दें उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी MDMA बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमंाक 309 /20 धारा 22 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।