अब यातायात नियमों का पालन न करने वालों की ख़ैर नहीं, चलाया जा रहा हैं विशेष अभियान
संवाददाता: विजय पचौरी
बस्तर: पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के निर्देशन में बस्तर जिले में विशेष अभियान के तहत कारवाही किया जा रहा है। यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर एवं टीआई कौशलेश के साँथ जिले के सभी थानों तथा चौकियों द्वारा इस आदेश का पालन किया जा रहा है यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर अनुसार इस अभियान के तहत चरणबद्ध कार्य किया जा रहा है।
यातायात पुलिस तथा जिले के समस्त थानों द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2020 से 5 दिसंबर 2020 तक समझाइश कार्यक्रम चलाया गया जिसमें आम जनों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता बतलाई । हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग , आवश्यक डाक्यूमेंट वाहन चलाते समय रखना बतलाया। तेजगति से वाहन चलाना, गलत पार्किंग , तीन सवारी को रोका।
यातायात हेतु जिम्मेदार नागरिक बनने को बतलाया गया।
आदेश पालन के द्वितीय कार्यक्रम में दिनांक 6 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक सघन चलानी कारवाही को किया जा रहा । यातायात एवम जिले के समस्त थानों के द्वारा कठोर कार्यवाही किया जा रहा । जिसमे 8 दिसंबर तक 400 से अधिक वाहनों पर चलानी कारवाही किया गया है। चलानी कारवाही के साँथ साँथ अनेक वाहनों को न्यायलय तथा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। चरणबद्ध कारवाही का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात जागरूक तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों को सही राह दिखाना है।