VIDEO: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार पहुंचे छत्तीसगढ़, प्रदेश में नक्सल मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों की ले रहे हैं बैठक
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनादगांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा के उद्देश्य से सुरक्षाबलों व स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है इसी बीच राष्ट्रीय आंतरिक मामलों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार राजनंदगांव पहुंचे हैं।
बता दें वह राजनंदगांव पुलिस कंट्रोल रूम में नक्सली मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं इस बैठक में राजनंदगांव के अलावा महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों का सफाया तथा नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की रणनीति तैयार करना है। इस बैठक में राजनंदगांव, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के एसपी सहित नक्सल ऑपरेशन के एसपी और पुलिस के उच्च अधिकारी मौजूद है।