शादी में पसरा मातम : बरातियों से भरी जीप गिरि कुएं में, 6 की मौत 3 घायल
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक जीप के कुए में गिरने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवानजीकापुरा के समीप उत्तरप्रदेश के महोबा जिले से आई एक जीप देर रात दुर्घटनावश कुए में गिर गईी। इस वजह से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य को कुए में से निकाल लिया गया।
उन्हें मामूली चोट पहुंची है और सभी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जीप को कुए से निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान छत्रपाल, राजू कुशवाह और घनश्याम के रूप में हुई है। तीन अन्य पुरुषों की पहचान की जा रही है। बताया गया है कि ये सभी उत्तरप्रदेश के महोबा जिला निवासी हैं और जिले में एक बारात में आए थे।