कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 36 हजार से अधिक मामले आए सामने वहीं 482 मरीजों ने तोड़ा दम
नई दिल्ली: केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए और 482 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,011 नए मामले आए। इस दौरान 41,970 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है।
नए मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6441 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 4.03 लाख रह गई है। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,182 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.18 प्रतिशत पर आ गई है और रिकवरी दर बढ़कर 94.37 हो गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।