महापौर एजाज ढेबर ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर: रायपुर निगम के संस्कृति विभाग ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर नमन किया। महापौर एजाज ढेबर ने कलेक्टोरेट चौक के सामने स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम विभार सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।