December 23, 2024

VIDEO: किसानों ने धान खरीदी केंद्र बदले जाने के विरोध में किया चक्काजाम, पुलिस ने जबरजस्ती वाहन में बैठा कर हिरासत में लिया… देखें विडियो

0
mahasamund

संवाददाता – शोभा चंद्राकर

महासमुंद: महासमुंद जिले के ग्राम सरकड़ा के किसानों ने धान खरीदी केंद्र बदले जाने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 53 पर पोटापरा के समीप चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करने से NH53 पर वाहनो की लाईन लग गई।

https://www.youtube.com/watch?v=pPgkpF8u3rg

लगभग एक घंटे तक प्रशासन किसानों को मनाता रहा ,जब बात नही बनी तो प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुवे किसानों को जबरजस्ती वाहन में बैठा कर पिथौरा के एकलव्य स्कूल लाकर हिरासत में ले लिया गया उसके बाद रास्ता साफ हुआ और यातायात बहाल हुआ। बता दे कि सरकड़ा सहकारी समिति का धान खरीदी केंद्र नयापारा से हटाकर पटपरपाली करने के विरोध में सरकड़ा के ग्रामीण पहले दिन से ही विरोध करते आ रहे है और किसानों ने एक दिसबंर को सोसायटी में तालाबंदी भी कर दिया था । उसके बाद भी किसानों के मांग पर कोई कार्यवाही नही हुई। इसी कडी में ग्राम सरकड़ा के लगभग सैकड़ा भर किसान ,ग्रामीण , घर की महिलाये एवम बच्चों सहित आज पोटापारा के पास पहुच कर चक्का जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सराईपाली के एस डी एम भी मौके पर पहुच गए। स्थल पर पहले अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। परन्तु किसान जब चक्का जाम खोलने को तैयार नही हुए तब एस डी एम के निर्देश पर बल पूर्वक सभी आंदोलनकारियो को पुलिस बस से एकलव्य स्कूल को अस्थायी जेल बना कर वहां ले आई । बहरहाल प्रशासन किसानों से चर्चा करने मे जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed