दिल्ली समेत तमाम राज्यों ने शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन के लिए विवरण लेना
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 को लेकर सर्वदलीय में जल्द इसके टीकाकरण का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के आते ही वैज्ञानिकों की सलाह के आधार पर टीकाकरण आरंभ हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि देश में करीब एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी हैं। इनमें सरकारी और निजी अस्पताल दोनों शामिल हैं। बताते हैं इसके लिए लोगों की पहचान का काम भी शुरू हो चुका है।
दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण, पैन कार्ड आदि का विवरण देने के लिए कहा गया है। इसी तरह की सूचना उत्तर प्रदेश हरियाणा और मध्यप्रदेश से मिल रही है। दिल्ली के एक बड़े सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि तीन-चार दिन के भीतर वह इस जानकारी को केंद्र सरकार को दे देंगे।