यातायात नियमों में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्पेशल DG ने जताई नाराजगी, पुलिसकर्मियों की अवकाश को रद्द करने के दिए निर्देश
रायपुर: प्रदेश में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ स्पेशल DG आर के विग ने नाराजगी जताई है और प्रदेश के सभी रेंज के आईजी और एसपी को पत्र लिखा है। बता दें यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होने पत्र के जारिए स्पेशल डीजी ने निर्देश दिए हैं कि कार चलाते समय पुलिस अफसर और कर्मचारी अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट बांधने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहने। इस निर्देश के साथ स्पेशल डीजी आर के विज ने विधानसभा सत्र के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की अवकाश रद्द करने के निर्देश दिए हैं।