भाजपा जिलाध्यक्ष के भतीजे की दूकान से लाखों का समान चोरी, चोरों ने दीवार तोड़कर घटना को दिया अंजाम
रायपुर: राजधानी में अपराधों का ग्राफ नवंबर माह में तेजी से बढ़ा था। हालांकि पुलिस कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सलकों के पीछे भेज रहीं हैं लेकिन दिसंबर के शुरू होते ही फिर से अपराध बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। बता दें भाजपा जिलाध्यक्ष के भतीजे की दूकान से लाखों का समान चोरी हो गया हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के भतीजे देवेंद्र सुंदरानी की जयराम कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान म्यूजिक वर्ल्ड के गोडाउन से चोरी हुई हैं। चोरों ने गोडाउन की पिछली दीवाल तोड़कर समान गायब कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौदहापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं। घटना से संबन्धित ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।