IND v/s AUS: वार्नर नहीं खेल पाएंगे वन डे और टी 20 मोर्चा संभालेंगे डार्सी शॉट
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के चलते तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं….. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर की जगह विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शॉट को टीम में शामिल करते हुए यह संकेत दे दिया है कि वार्नर के न होने के बाद भी टीम इंडिया को राहत नही मिलने वाली है। आपको बता दें कि पहले दो वनडे में क्रमश 69 और 83 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर रविवार को एससीजी में फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे थे. उनकी जगह टी-20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज डार्सी शॉट को मौका दिया गया है। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तीसरे वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वहीं टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 सीरीज में आराम दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की जगह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को मौका दिया गया है. हालांकि, तीसरे वनडे में वॉर्नर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी तीसरे वनडे में ओपनर की भूमिका अदा कर सकते हैं.पहले दो वनडे में क्रमश 69 और 83 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर रविवार को एससीजी में फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. वहीं इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. यह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिये घर लौट चुका है और 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले शुरूआती टेस्ट के लिये फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटा है. कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा, पैट और डेवी टेस्ट सीरीज के लिये हमारी योजना में काफी अहम हैं. डेवी अपने रिहैबिलिटेशन पर काम करेंगे और जहां तक पैट की बात है तो हमारे सभी खिलाड़ियों को इस गर्मियों के चुनौतीपूर्ण सत्र में शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना महत्वपूर्ण है.उन्होंने आगे कहा कि दोनों के लिये प्राथमिकता हाल के सालों में हमने जो सीरीज खेली हैं, उनमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण घरेलू टेस्ट सीरीज से एक के लिये पूरी तरह से तैयार होना है, विशेषकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक दाव पर लगे हैं. वहीं पहले वनडे में चोटिल होने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टी20 सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया है. हालांकि, तीसरे वनडे में उनका खेलना अभी संदिग्ध है, लेकिन टी20 सीरीज से वह एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं।