VIDEO: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फैडरेशन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, तीन चरणों में सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन…देखें वीडियो
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के तत्वावधान मे आज राजनांदगांव जिले के अधिकारी कर्मचारी सैकडो की संख्या मे राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे बैठकर प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स , 4 किश्त के भुगतान, सभी विभागों मे लंबित संवर्गीय पदोन्नति, क्रमोन्नति ,समयमान एंव तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदाय,पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षो से लंबित राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर पेंशनरी दायित्वों का मध्यप्रदेश एंव छत्तीसगढ़ के बीच बंटवारा तत्काल किया जाने साथ ही सेन्ट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भारतीय स्टेट बैक से हटाकर रायपुर करने सहित अपने 14 मांगो को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया।
बता दें, अपनी आवाज बुलंद करते कलम रख _ मशाल उठा के नारे के साथ धरना स्थल से कलेक्ट्रेट परिसर तक सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर मशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के.नाम ज्ञापन को कलेक्टर को सौपा साथ ही मांग पूरी नही होने पर आने वाले समय मे रूद्र आंदोलन करने की सरकार को चेतावनी भी दी है।