सोफी ने पिंक बिकनी में सोशल मीडिया पर ढाया कहर
मुम्बई: कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इन दिनों मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंच रहे हैं। काजल अग्रवाल, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी, रकुल प्रीत सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, वेदिका कुमार के बाद अब सिंगर व मॉडल सोफी चौधरी मालदीव में अपने हु्स्न का जलवा बिखेर रही हैं।
सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन के दौरान अपनी कई हॉट बिकिनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में सोफी का अंदाज देखने लायक है।
सोफी ने पिंक और ग्रीन कलर की बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। किसी तस्वीर में वे बीच पर पोज दे रही हैं तो किसी में वे आराम फरमाती दिख रही हैं। सोफी के कई अल्बम सांग हिट रहे हैं जिसमें एक परदेसी में दिल ले गया, जादूगर सयां, मेरा बाबू छेल छबीला जैसे पूराने गानों का रीमिक्स शामिल है। सोफी चौधरी एक ब्रिटनी-भारतीय एक्ट्रेस व गायिका हैं। सोफी ने अपने करियर में कुछ फिल्मों के अलावा, एमटीवी इंडिया वीजे और सामयिक मॉडल और टेलीविजन पर बतौर एंकर भी काम किया है।