December 23, 2024

क्राइम : थाना नेवरा क्षेत्र में जुआ खेलते 18 जुआरी गिरफ्तार 14,40,000/-रूपये जप्त

0
क्राइम : थाना नेवरा क्षेत्र में जुआ खेलते 18 जुआरी गिरफ्तार 14,40,000/-रूपये जप्त

रायपुर। रायपुर पुलिस के द्वारा जोहर सट्टा खेलने खिलाने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक शानदार उपलब्धि हासिल हुई है जहां थाना नेवरा क्षेत्र में जुआ खेलते 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है उनसे 1440000 रुपए जप्त किए गए है। बतादें रायपुर जिले में जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 27.11.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत खण्डहरनुमा बाड़ा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल द्वारा कार्य योजना तैयार कर जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर सुश्री पारूल अग्रवाल (परि. उप पुलिस अधीक्षक) एवं श्री प्रशांत खाण्डे (परि. उप पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में थाना प्रभारी नेवरा सहित 20 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर 18 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 14,40,000/- (चैदह लाख चालीस हजार रूपये) एवं ताश पत्ती जप्त किया गया।

जुआरियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 378/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर जुआरियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी

  1. रवि सेन पिता शंकर सेन उम्र 32 साल ।
  2. राकेश चैबे उम्र 40 साल।
  3. अमित अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 35 साल।
  4. संजय महेश्वरी पिता गिरधारी महेश्वरी उम्र 28 साल।
  5. तेजवंत पिता स्व0 प्रीतम सिंह उम्र 42 साल ।
  6. ध्रुव गुप्ता पिता व्यास नारायण गुप्ता उम्र 36 साल।
  7. संदीप शर्मा पिता पूरन लाल शर्मा उम्र 43 साल।
  8. जाहिद बेग पिता हबीब बेग उम्र 36 साल ।
  9. शशिकांत गुप्ता पिता सेवक गुप्ता उम्र 36 साल ।
  10. सनत कुमार गुप्ता पिता एस एल गुप्ता उम्र 41 साल ।
  11. जितेन्द्र पाल पिता स्व0 बाल कृष्ण पाल उम्र 43 साल
  12. सनत सेन पिता स्व0 झुमुक लाल सेन उम्र 46 साल।
  13. मनोहर गेहानी उम्र 47 साल।
  14. पुरूषोत्तम अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 37 साल ।
  15. राघवेन्द्र झा पिता चतुरानंद झा उम्र 47 साल।
  16. राजू शर्मा पिता ब्रदी शर्मा उम्र 60 साल।
  17. नवीन सलूजा पिता शरण सलूजा उम्र 40 साल।
  18. महेश अग्रवाल पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 45 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed