देशी-विदेशी शराब की होगी ऑनलाईन बुकिंग, होमडिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध
जशपुरनगर: जिले में देशी-विदेशी मदिरा की ऑनलाइ्रन होम डिलीवरी की सुविधा हेतु मदिरा की बुकिंग के लिए वेबसाईट एवं एन्ड्रॉयड मोबाईल एप जारी किया गया है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि बुकिंग के लिए वेबसाईट csmcl.in एवं गुगल प्ले स्टोर से CSMCL एप डाउनलोड कर भी मदिरा की बुकिंग की जा सकती है। इस हेतु ग्राहक को अपना मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।