फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जनता हुई परेशान
नई दिल्ली; एक दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की है, साथ ही पेट्रोल की कीमत में भी 11 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल में 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 71.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार 20 नवंबर से बढ़ोतरी शुरू की है। इसके बाद लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद कल यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। इस महीने में ये छठी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इन 6 दिनों में पेट्रोल 64 पैसा और डीजल 1 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।