डीजीपी अवस्थी 26 नवंबर को लेंगे बैठक, क़ानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
रायपुर: डीएम अवस्थी 26 नवंबर को समीक्षा बैठक लेंगे बता दें इसमें वे जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे उन्होंने एसएसपी रायपुर को भी पत्र भेजा है सभी जानकारियों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी शामिल होंगे।
प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यदि हम राजधानी रायपुर की बात करें तो नवम्बर माह में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा हैं। राजधानी में पिछले कुछ दिन से लगातार चोरी, मर्डर, रेप की वारदात सामने आती रही हैं।
बता दें, इस माह में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी और गृहमंत्री भी सभी थाना के प्रभारी अथवा सीएसपी की बैठक ले चूकें हैं। गृहमंत्री सभी जिलों के अधिकारियों से बात कर फटकार लगाई साथ ही अपराधो पर जल्द कार्यवाही और रात में अधिक पेट्रोलिंग के निर्देश दिये थे। अब अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के मुखिया डीएम अवस्थी कल सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे।
।