December 24, 2024

छतीसगढ कोरिया जिले के पिपारिया में मनाया गया मितानिन दिवस

0
छतीसगढ कोरिया  जिले के पिपारिया में मनाया गया मितानिन दिवस

छतीसगढ कोरिया के जिले खोगापानी मनेंद्रगढ़ पिपारिया में मनाया गया मितानिन दिवस और साथ ही छत्तीसगढ़ में मितानिन दीदी हुई सम्मानित महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में मितानिनो का महत्वपूर्ण योगदान : एसडीएम
मितानिन दिवस पर मितानिनो का किया गया सम्मानित
मनेंद्रगढ़ मितानिन दिवस के अवसर पर सोमवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शहरी क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के वार्डों में कार्यरत सभी वार्ड मितानिनो का सम्मान किया गया ! मितानिनो का सम्मान समारोह जिला पंचायत सदस्य एवं जिला समन्वयक उषा सिंह के द्वारा आयोजित किया गया ! शहरी क्षेत्र की सभी मितानिनो का सम्मान एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य व जिला समन्वयक उषा सिंह करियाम के द्वारा साड़ी, श्रीफल व पेन देकर सम्मानित किया गया !
सम्मान समारोह में उपस्थित मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मितानिनो की नियुक्ति मार्च 2020 में हुई है जिस दौरान कोरोना का काल शुरू हो गया था जो मुश्किल का दौर था उस दौर में मितानिन द्वारा सर्विलेंस का कार्य करना बहुत ही हिम्मत का काम था ! एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में मितानिन का बहुत बड़ा योगदान है वह चाहे महिला बाल विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन हो या स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का सभी में डोर टू डोर जाकर मितानिन कार्य कर अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करती हैं जिससे मातृ व शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आई है ! कोरोना काल में डोर टू डोर सर्वे का कार्य करने में अपनी अहम भूमिका निभाने व उत्कृष्ट कार्य के लिए मितानिनो का सम्मान किया जाना अत्यंत सराहनीय कार्य है ! मितानिनो के सम्मान समारोह में उपस्थित नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने मितानिन दिवस पर मितानिनो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व में सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही मितानिन की नियुक्त की जाती थी लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शहरी क्षेत्र में भी मितानिन की नियुक्ति करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा लिया गया और मार्च 2020 में शहरी क्षेत्र में मितानिनो की नियुक्ति की गई ! मनेंद्रगढ़ शहर में किसी भी तरह की परेशानी होने पर मितानिन अपने वार्ड पार्षद को समस्या बताएं और मितानिन अपनी समस्या उन्हें भी बता सकती हैं उनकी हर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा ! नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मितानिनो की सराहना की! जिला समन्वयक व जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम ने कहा कि मितानिन बड़े मुश्किलों व कम संसाधन में काम करती हैं उन्हें और सुविधा दिलाई जानी चाहिए ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा नहीं मिल पा रही है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी उसको चलाने वाला कोई नहीं है जिससे सोनोग्राफी की सुविधा नहीं मिल पा रही ! सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा ना मिलने से दूर-दराज से आने वाली गरीब महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ! मितानिन सम्मान समारोह में मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य व जिला समन्वयक उषा सिंह करियाम, कांग्रेस जिला महामंत्री सरदार बलबीर सिंह अरोरा, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुचित्रा दास, मितानिन मास्टर ट्रेनर जैनब बेगम, जनपद सदस्य कविता देवान सहित मनेंद्रगढ़ की सभी वार्डों की मितानिन उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed