सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संग प्रधानमंत्री मोदी की बैठक शुरू, सीएम बघेल हुए शामिल… देश में लोकडाउन बढ़ाने को लेकर लिया जा सकता हैं बड़ा फैसला
रायपुर: देश में कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
कार्यक्र्म में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव रेणू पिल्ले, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी सहित वरिष्ठ अधिकारी हुए उपस्थित।