लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता निलंबित, आदेश जारी
रायपुर: लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता उपसंभाग बलरामपुरअमित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
उप संभाग बलरामपुर में कार्यरत उप अभियंता अमित सिंह ने निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में विद्युतीकरण से संबंधित कार्य करवाए बिना 2457985 रुपए का अनियमित भुगतान कराया था। इसके बाद अमित सिंह को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी। अनियमितता में प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार जीवन भत्ता की पात्रता होगी।