रायपुर गैंगरेप काण्ड: चलती कार में दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो आरोपी फरार
रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में हुए चलती कार में गैंगरेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार। थाना गुढ़ियारी में दुष्कर्म के मामले में दर्ज अपराध क्रमांक 222/20 धारा 365, 376डी, क, 506 भादवि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट के प्रकरण में पीड़िता का दोस्त मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता को देर रात गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी खोज जारी हैं।
पूरा मामला:
मामला गुढ़ियारी थाना का हैं जहाँ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने मिलकर लड़की के साथ समूहिक दुष्कर्म किया है। घटना 17 नवंबर की बतायी जा रहा है, लेकिन लड़की की तरफ से डर की वजह से परिजनों को जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन आज जब इस मामले में लड़की ने परिजनों को बताया तो परिजनों ने थाने पहुंचकर अपराध दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिक की एक युवक के साथ दोस्ती थी। 17 नवंबर को तड़के करीब 3 बजे लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने फोन कर घूमने चलने को कहा और उसके लिए कार लेकर आने की बात कही। घूमने की बात पर नाबालिक अपने दोस्त के साथ जाने को राजी हो गयी। कार में पहले से ही लड़के के दो और दोस्त मौजूद थे। लड़की के घर से थोड़ा आने जाने के बाद खाने-पीने का सिलसिला शुरू हुआ और फिर लड़की के साथ कार में ही उसके बॉयफ्रेंड और फिर उसके दो और दोस्तों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया था।