December 24, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कर रहे सतही राजनीति-कांग्रेस

0
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कर रहे सतही राजनीति-कांग्रेस

रायपुर/23 नवंबर 2020। अभनपुर में घटी घटना पर भाजपा सतही राजनीति कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष द्वारा युवक की खराब आर्थिक स्थिति और बीमारी को वजह बताकर घटना में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की गई, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार के अल्प कार्यकाल में लिए गए फैसलों और विकास योजनाओं की सफलता से भाजपा नेता हताश हो गए हैं और हताशा में हर घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सत्यता जानती है और वह इनके झांसे में आने वाली नहीं है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता विधानसभा चुनाव और उसके बाद के उपचुनावों में मिले झटकों से उबर नहीं पा रहे हैं। पन्द्रह सालों के कुशासन का ऐसा करंट लगा कि अस्तित्व बचाने के लिए इन्हें मुद्दे तलाशने पड़ रहे हैं। भूपेश सरकार के किसानों, मजदूरों, आम जनों और सरकारी कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णयों से लोगों का भरोसा जगा है और अब वे भाजपा नेताओं के उकसावे में आने वाले नहीं है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को सिर्फ राजनीति के लिए संवेदनशील मसलों और घटनाओं को हवा देने की जगह सरकार के किसान-मजदूरों के हित में लिए जा रहे फैसलों पर सकारात्मक राजनीति करते हुए सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को 2500 रुपए प्रतिक्विंटल में धान खरीदी और पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करना चाहिए। एक देश एक राशन कार्ड योजना में भी छत्तीसगढ़ को शीघ्र शामिल कर यहां के लोगों को भी योजना का लाभ दिलाने पहल करना चाहिए। इसी तरह केन्द्र प्रवर्तित उन योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को दिलाने के लिए पहल करनी चाहिए जिनका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed