ड्रग्स केस: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल, जमानत पर सुनवाई कल
मुंबई: एनसीबी ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भारती और हर्ष के घर से एनसीबी ने छापेमारी में गांजा बरामद किया था और दोनों ने गांजा सेवन करने की बात को स्वीकारा। एनसीबी की टीम ने 15 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। एनसीबी की छापेमारी के बाद भारती को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।