December 23, 2024

एपल कंपनी पर लगा 840 करोड़ रुपए का जुर्माना, कारण जान चौकी कंपनी

0
images

अमेरिका: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल पर 11.3 करोड़ डॉलर (करीब 840 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि साल 2016 में एपल ने आईफोन 6, 7 और एसई के मॉडल का अपडेट जारी किया था। इससे पुराने आईफोन स्लो हो गए थे। अपडेट जारी करने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं दी थी।

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बसेरा ने बताया कि ये जुर्माना अमेरिका के 33 राज्यों और कोलंबिया डीसी की ओर से दायर याचिका के निपटारे के दौरान लगाया गया। खबरों के मुताबिक एपल यह जुर्माना भरने के लिए राजी हो गई है, लेकिन उसने गलती मानने से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed