December 23, 2024

VIDEO:: मोहन मरकाम पहुँचे राजनांदगांव: कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से की मुलाकात, कहा- ‘जनता के बीच नए सिरे से जाना है और सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को बताना है।‘

0
MOHAN MARKAM

संवाददाताकामिनी साहू

राजनांदगांव— छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे है जहां अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोहन मरकाम राजनांदगांव नगर निगम महापौर हेमा देशमुख के रामाधीन स्थित निवास पर पहुंचे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पीसीसी अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

https://youtu.be/4_TWnLd_aPk

इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरदहरा में विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य 2023 में कार्यकर्ताओं को जनता के बीच नए सिरे से जाना है सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को बताना है क्योंकि 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे हो रहे हैं सरकार की उपलब्धियों को जनता कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा 2023 लक्ष्य लेकर चलें और अगला लक्ष्य हमारा राजनांदगांव भी है क्योंकि जो हम 20 सीटें हारे हैं 20 सीटों में एक राजनांदगांव भी हमारा लक्ष्य है। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि 2020 तक चाहे निगम मंडल हो जिला कार्यकारिणी हो ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हो 2020 तक सभी की नियुक्ति पूरा करेंगे 2021 में नई ऊर्जा नई टीम के साथ काम करेंगे जनता के बीच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed