डीजल-पेट्रोल की कीमतो में हुई बढ़ोत्तरी, आम जनता नाखुश
नई दिल्ली: करीबन दो महीने बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से आज बढ़ोत्तरी कर दी है। पेट्रोल की कीमत में 17 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 81.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले यह 81.06 रुपए पर थी। इसी तरह डीजल की रिटेल कीमत 22 पैसा बढ़कर 70.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
बता दें कि कोरोना में पिछले करीबन दो महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़त नहीं हुई थी। हालांकि भारत विदेशों से जो तेल इस दौरान खरीदता रहा है,उसकी कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा है। पर यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि देश में तेल की कीमतों में 2 महीनों से कोई बलाव नहीं हुआ। दरअसल क्रूड की कीमतों में एक डॉलर का भी इजाफा होता है तो इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों पर पड़ता है।