December 25, 2024

विडियो: जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने अपने दोस्तों के साथ ली चाय की चुस्की, याद किए पुराने दिन…चाय वाले को दिए पैसे और पूछा कोई कमी तो नहीं… देखें विडियो

0
index

संवाददाता: विजय पचौरी (छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर)

जगदलपुर: जगदलपुर अक्सर हमने देखा है कि जो लोग किसी पद पर आ जाते हैं तो अपने दोस्तों को भूल जाया करते हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में अनदेखा करके निकल जाते हैं मगर जगदलपुर विधायक बनने के बाद भी रेखचंद जैन नहीं बदले जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह लोगों से हाल-चाल जानने और मुलाकात करें निकल जाते हैं आज भी ऐसा ही हुआ रेख चंद जैन अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे तब उनकी नजर अपने बचपन के दोस्तों पर पड़ गई उन्होंने अपनी गाड़ी रोकवाई और अपने दोस्तों के साथ चाय की चुस्की के साथ बिस्किट का आनंद भी लिया बचपन के अपने दोस्तों के साथ कई सारी बातें भी उन्होंने की बचपन के दोस्तों को अपने साथ पाकर वह लम्हे भी याद किए ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।

https://youtu.be/zDRRE5O9D7g

वही विधायक ने बताया कि मैं हमेशा ही लोगों के संपर्क में रहता हूं और मेरे जो दोस्त हैं उनसे फोन पर तो चर्चाएं होती ही रहती हैं मगर इत्तेफाकन होता है कि दोस्त के साथ बैठकर चाय पीने का एक आनंद ही कुछ और होता है कभी हम स्कूल और कालेजों के समय होटल में बैठकर चाय और नाश्ता किया करते थे आज वह बीते हुए दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बैठकर बहुत ही आनंद मिला है वही विधायक जैन के भी दोस्तों में खुशी देखने को मिली उन्होंने बताया कि आज हमारे बचपन का यार हमारे साथ बैठकर चाय की चुस्की ली है और कई सारे बातें की अच्छा लगा जगदलपुर विधायक मिलनसार व्यक्ति तो है सभी दोस्तों के साथ चाय पीने के बाद चाय के पैसे दिए और चाय वाले से चर्चा भी की चाय वाले से पूछा आपको कोई तकलीफ तो नहीं कुछ जरूरत है तो बिल्कुल आप अपने बड़े भाई के पास आ सकते हैं यह सुनकर चाय वाला भी विधायक की बात से मनमोहक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed