विडियो: जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने अपने दोस्तों के साथ ली चाय की चुस्की, याद किए पुराने दिन…चाय वाले को दिए पैसे और पूछा कोई कमी तो नहीं… देखें विडियो
संवाददाता: विजय पचौरी (छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर)
जगदलपुर: जगदलपुर अक्सर हमने देखा है कि जो लोग किसी पद पर आ जाते हैं तो अपने दोस्तों को भूल जाया करते हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में अनदेखा करके निकल जाते हैं मगर जगदलपुर विधायक बनने के बाद भी रेखचंद जैन नहीं बदले जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह लोगों से हाल-चाल जानने और मुलाकात करें निकल जाते हैं आज भी ऐसा ही हुआ रेख चंद जैन अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे तब उनकी नजर अपने बचपन के दोस्तों पर पड़ गई उन्होंने अपनी गाड़ी रोकवाई और अपने दोस्तों के साथ चाय की चुस्की के साथ बिस्किट का आनंद भी लिया बचपन के अपने दोस्तों के साथ कई सारी बातें भी उन्होंने की बचपन के दोस्तों को अपने साथ पाकर वह लम्हे भी याद किए ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
वही विधायक ने बताया कि मैं हमेशा ही लोगों के संपर्क में रहता हूं और मेरे जो दोस्त हैं उनसे फोन पर तो चर्चाएं होती ही रहती हैं मगर इत्तेफाकन होता है कि दोस्त के साथ बैठकर चाय पीने का एक आनंद ही कुछ और होता है कभी हम स्कूल और कालेजों के समय होटल में बैठकर चाय और नाश्ता किया करते थे आज वह बीते हुए दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बैठकर बहुत ही आनंद मिला है वही विधायक जैन के भी दोस्तों में खुशी देखने को मिली उन्होंने बताया कि आज हमारे बचपन का यार हमारे साथ बैठकर चाय की चुस्की ली है और कई सारे बातें की अच्छा लगा जगदलपुर विधायक मिलनसार व्यक्ति तो है सभी दोस्तों के साथ चाय पीने के बाद चाय के पैसे दिए और चाय वाले से चर्चा भी की चाय वाले से पूछा आपको कोई तकलीफ तो नहीं कुछ जरूरत है तो बिल्कुल आप अपने बड़े भाई के पास आ सकते हैं यह सुनकर चाय वाला भी विधायक की बात से मनमोहक हो गया।