राजधानी में जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 52 पत्ती तास समेत 63990 नगद
रायपुर: मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है जहाँ कल देर रात मोहोबा बाजार के पास से पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआरियों को धरदबोचा।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक(आजाद चौक) के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक कर घेराबन्दी करके पुलिस ने 15 जुआड़ियों से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 63990रु एवं 17 नग मोबाइल जप्त कर मौके पर 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।