बंद कमरे में कोरोना का खतरा ज्यादा, रखें इन बातों का खयाल
वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है लगातार देश विदेश में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कहीं कहीं कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। वहीं कोरोना को लेकर डॉक्टरों ने भी चेताया है। डॉक्टरों का कहना है घरों, दफ्तरों और अन्य कार्यालयों में कोरोना वायरस ज्यादा घातक हो सकता है। इस खुलासे के बीच मौसम को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो पिछले साल भी सर्दी में कोरोना तेजी से फैला था।
अब ठंड भी शुरू हो चुकी है। सतर्क रहना जरूरी है। अमेरिका के डॉक्टरों का कहना है घरों में लोग इकठ्ठा रहते हैं,साथ ही पार्टी या डिनर भी साथ ही करते हैं, इसकी वजह से कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। और कोरोना तेजी से फैलने लगता है और सर्दी के मौसम में हर कोई बाहर के बजाय अंदर ही रहना चाहता है। जो कि कोरोना के समय घातक हो सकता है। बता दें इस तरह की खबरें पहले भी आईं थी, कि चारदीवारी के अंदर कोरोना ज्यादा तेजी से फैलता है। इसके लिए गर्मियों में एसी चलाने को लेकर भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी की गई थी।