अलग होगा IAS जोड़ा: टीना डॉबी और अतहर खान ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
नई दिल्ली: आईएएस टॉपर रही टीना डॉबी ने जयपुर की एक अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है। आईएएस टीना डाबी ने 2018 में अपने साथी आईएएस अतहर खान से शादी की थी। जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने सहमति से तलाक की अर्जी दी है। आईएएस टॉपर रहीं टीना डाबी ने साल 2018 में अतहर आमिर उल शफी खान से विवाह किया था।
अतहर और टीना की ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद से वे रिलेशनशिप में थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों कई फोटोज शेयर किया करते थे। दोनों ने करीब तीन साल तक डेटिंग की है। टीना और अतहर की शादी का आयोजन कश्मीर में किया गया था। टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं, तो वहीं अतहर कश्मीर के निवासी हैं। दोनों परिवारों की रजामंदी से हुए इस विवाह का आयोजन अनंतनाग के पहलगाम स्थित टूरिस्ट रिजॉर्ट में किया गया था।