December 24, 2024

आपसी विवाद में तीन युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा: युवक की हालत गंभीर…आरोपी गिरफ्तार

0
index

रायपुर: आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमतराई में आपसी विवाद में तीन युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी,युवक को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहाँ उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है।आरोपियों में दो युवक नाबालिग है।घायल युवक के पिता का आरोप है कि ग्राम सरपंच पोषण साहू और उपसरपंच माणिकराम साहू  आरोपियों का बचाव कर रहे है क्योंकि आरोपी दोनों के रिश्तेदार है

जानकारी के अनुसार मामला 10 नवम्बर का है खमतराई गांव में पैसे के लेनदेन में गांव के ही छबिराम लोधी पिता नारद लोधी(उम्र 29 वर्ष) और आरोपी पुनाराम साहू पिता कांशीराम साहू(उम्र 43 वर्ष) के बीच मे विवाद हो गया और आरोपी पुनाराम ने हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच पुनाराम का नाबालिग भतीजा और उसका नाबालिग दोस्त भी छबिराम को बेरहमी से पीटने लगे। आरोपियों में एक नाबालिग युवक ग्राम सरपंच पोषण साहू का चचेरा भाई है तथा आरोपी पुनाराम उपसरपंच माणिकराम का भाई है और एक नाबालिग उसका भतीजा है।

छबिराम की हालत देख गांव वालों ने बीच बचाव किया।बुरी तरह मार खाने के बाद छबिराम वही पर उल्टी करना शुरू कर दिया। घायल छबिराम की गंभीर हालत तथा थाना में शिकायत नहीं करने की बात पर तीनो आरोपियों के परिजनों ने ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंचगण और ग्रामीणों की मौजूदगी में उसके ईलाज का सारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।लेकिन पीड़ित को जब ईलाज के लिए आरंग के निजी अस्पताल में लाया गया तब ईलाज की अनुमानित खर्च को सुनकर आरोपी के परिजन खर्च वहन करने से मुकर गए।जिसके बाद घायल छबिराम लोधी के पिता नारद लोधी ने आरंग थाना में तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कराया।घायल छबिराम लोधी की हालत गंभीर होने के कारण आज उसे रायपुर रिफर किया गया है।इधर घायल छबिराम के पिता का आरोप है कि आरोपी ग्राम सरपंच पोषण साहू और उपसरपंच माणिकराम साहू के रिश्तेदार है जिसके कारण दोनों इन आरोपियों का बचाव कर रहे है।वही आरंग पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,323,307,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed