वीडियो: ब्रेकिंग न्यूज़: राजधानी रायपुर में चंद घंटों में हुई एक और कत्ल, अज्ञात बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम
रायपुर: राजधानी रायपुर में अभी कुछ घंटे पहले ही टिकरापारा में हुए मर्डर का मामला सामने आया था और अब माना थाना इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया हैं दरअसल तीन दोस्त देवव्रत, राजा बाला और रामप्रसाद शराब व गांजे के नशे धुत्त थे। वही रामप्रसाद ने सिगरेट पीने के लिए दुकान गया था। इस बीच अन्य दोस्तों में नशे के लेकर आपसी बात-विवाद हुआ और देवव्रत पर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।
बता दें मृतक का नाम देवव्रत विश्वास है। वह 11 ब्लॉक विन्दावन कॉलनी का निवासी हैं जो कि कपड़े दुकान में काम करता था। पूरा मामला सिविल अस्पताल के पास का हैं जहाँ मैदान में वारदात को अंजाम दिया गया हैं।
माना थाना के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि पूरा मामला नशे में धुत युवकों के बीच का हैं। युवको ने गाँजा-शराब का भारी मात्रा में सेवन कर लिए थे और इसी बीच बात-विवाद शुरू हुआ और मामला इतना बढ़ा की बदमाशो ने युवक देवव्रत धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। माना सीएसपी ने बताया शक की बुनियाद पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया हैं और पूछताछ जारी है। ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।