राजधानी रंगा खून के रंग से: सालों ने किया हिस्ट्रीशीटर जीजा का कत्ल… पत्थर से कुचला सिर
रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ गया हैं हालाँकि पुलिस मुस्तैदी के साथ मामलों की निपटारा भी कर रही हैं। एक बार फिर राजधानी में कत्ल का मामला सामने आया हैं जहाँ दो साले मिलकर अपने ही जीजा की हत्या कर दी हैं।
बता दें मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहाँ आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश भोला तांडी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी हैं। वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नही मृतक के दो साले सुरेश तांडी और शंकर तांडी हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या क्यों की है। ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।