December 25, 2024

विडियो:: प्रदेश सरकार से नाखुश किसानो के हक में भाजपा नेताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

0
index

संवाददाता – बुधेश्वर केशरवानी

जांजगीर – जंजगीर जिले में शिवरीनारायण मण्डल द्वारा भाजपा नेताओं आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के प्रति जो छल किया जा रहा है उसके विरोध में भाजपा शिवरीनारायण द्वारा धरनाप्रदर्शन एवं हल्ला बोल कार्यक्रम रखा गया। शिवरीनारायण नदी से निरंतर रेत माफिया द्वारा रेत की अवैध खनन हो रही हैं।

https://youtu.be/5sfQuIYa1J8

बता दें प्रदेश में भाजपा सरकार के समय रेत की कीमत प्रति हाईवा 1500  रूपए थीं अब वहीं रेत प्रति हाईवा 5000 रूपए  हो गई हैं जिससे किसानों को अपना घर बनाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।चुनाव के समय जो धान का बोनस देने की जो बात कहीं गई थी वह सभी वादे खोखले झूठे सिद्ध साबित हुआ। ऐसे झूठे सरकार के विरुद्ध शिवरीनारायण मण्डल के भाजपा नेताओं द्वारा हल्ला बोल का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के अंतिम में सभी कार्यकर्ता तहसीलदार के पास जा कर ज्ञापन सौंपा ।उक्त कार्यक्रम में शिवरीनारायण मंड़ल अध्यक्ष संजीव बंजारे, महामंत्री राहुल थवाईत, चंद राम साहू,  उपाध्यक्ष कोमल पटेल, महेन्द्र कश्यप,  दिलेश्वर, संतोष, ईश्वरी अंनु, केडिया बूढ़ेश्वर डॉ धर्मेंद्र के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed