कांग्रेसियों ने नगरपालिका में जनप्रतिनिधियों के साथ मनाया प्रियदर्शिनी का जन्मदिन…पुष्पांजलि अर्पित कर इन्दिरा गांधी को किया गया याद
संवाददाता – इमाम हसन सूरजपुर
सूरजपुर: पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी इन्दिरा गांधी के जन्म दिन पर नगर पालिका कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में नपा अध्यक्ष के.के.अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष के.के.अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में इन्दिरा गांधी एक आयरन लेडी व दृढ़ इच्छा शक्ति के रूप में निर्णय लेने वाली विदुषी व महिला लीडर थी और आज तक उनके जैसी कोई दुसरी लीडर नही हुई।भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुमलता राजवाडे़,विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल व पार्षद अजय सोनवानी,वीरेंद्र बंसल ने भी संबोधित करते हुए विरांगना व पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जीवन काल की गौरवगाथा से अवगत कराया और कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या राष्ट्रीय सुरक्षा समेत देश के चहुमुखी विकास का विषय हो, गांधी ने उल्लेखनीय कदम उठाए हैं।
उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गये कार्यों की लंबी सूची है,उन्हें आयरन लेडी,विरांगना, प्रियदर्षिनी, कुशल राजनेता या क्षमतावान विदुषी जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जनों व जनप्रतिनिधियों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल,शहर कांगे्रस अध्यक्ष संजय डोसी, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल,पार्षद विरेन्द्र बंसल,राहुल अग्रवाल टिंकु, कुसुमलता राजवाडे़,काली चरण अग्रवाल,गैबीनाथ साहू,अजय सोनवानी, मंजू गोयल, पुष्पलता गिरधारी साहू, पुष्पलता पवन साहू, शेमवती साहू, मधुसुधन साहू, शक्ति ठाकुर,शांतु डोसी, परमेश्वर राजवाड़े, रईश खान, राजपाल कसेरा, सीता साहू, बुधेष्वर राजवाडे़, पारसनाथ राजवाडे़,गजानंद जायसवाल, सावित्री शर्मा, कोनेन अंसारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।