विडियो:: नशीली कोरेक्स सिरप की तस्करी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से बरामद किए 85 शीशी सिरप
रायपुर; नशीला सिरप की तस्करी करने वालों पर पुलिस विशेष अभियान चलाकर अपराध नियंत्रित कर रही हैं। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही थी।पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये थे।
जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही थी। इसी कड़ी मे आज न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत अन्ना पंजाबी रेस्टोरेन्ट के सामने एक व्यक्ति नशीला कफ सिरप की बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सायबर सेल एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को तस्दीक करते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिस पर टीम ने मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर आरोपी की तस्दीकी प्रारंभ की गई तथा आरोपी को चिन्हांकित किया गया।
टीम द्वारा अन्ना पंजाबी रेस्टोरेन्ट के सामने एक व्यक्ति को नशीला कफ सिरफ बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेश शाण्डेय बताया उसके कब्जे से 85 नग कोरेक्स सिरप की बोटल पाया गया।कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रमेश शाण्डेय ने बताया कि वह बोरियाकला टिकरापारा में एक किराये के मकान में रहता है जहां वह कोरेक्स सिरप को छिपाकर रखता है पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 85 शीशी कोरेक्स सिरप जिसकी कीमत 12750 रू. हैं उसे बरामद किया।