December 23, 2024

आज से शुरू हुआ छठ पूजा, पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान…होगी हर मनोकामना पूरी

0
images

छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष छठ पूजा 20 नवंबर यानी शुक्रवार को है ।  छठ पूजा का प्रारंभ दो दिन पूर्व चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से होता है, फिर पंचमी को लोहंडा और खरना होता है उसके बाद षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है, जिसमें सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया जाता है इसके बाद अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय के समय में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है तिथि के अनुसार, छठ पूजा 4 दिनों की होती है. इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं। 

यह व्रत संतान प्राप्ति के साथ-साथ परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भी रखा जाता है छठ पूजा के दौरान बहुत ही विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के साथ-साथ कई नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी होता है यह व्रत जितना कठिन होता है उतने ही कठिन इसके नियम होते हैं. जानें छठ पूजा के दौरान किन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है । 

छठ पूजा के नियम

  • मान्यताओं के अनुसार प्याज और लहसुन का सेवन करना इन 4 दिनों में वर्जित माना जाता है। 
  • छठ पूजा में सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है. इसलिए बिना साफ-सफाई के पूजा की कोई भी चीज नहीं छूनी चाहिए। 
  • जो महिलाएं यह व्रत करती हैं वह इन दिनों में पलंग या चारपाई पर नहीं सोती बल्कि जमीन पर चादर बिछाकर सोती हैं। 
  • सूर्य भगवान को अर्ध्य देना बहुत ही जरूरी माना जाता है. इसलिए कभी भी पूजा के लिए चांदी, स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • प्रसाद तैयार करते समय खुद कुछ नहीं खाना चाहिए । 
  • जिस जगह आप प्रसाद बना रहे हैं, वहां पर पहले खाना न बनता हो । 
  • पूजा के समय हमेशा साफ-सुथरे और धुले हुए कपड़े ही पहनें। 
  • अगर आपने व्रत रखा है तो बिना सूर्य को अर्घ्य दिए जल या फिर किसी और चीज का सेवन न करें। 
  • छठ व्रत के दौरान शराब, अल्कोहल और मांसाहारी खाने से दूरी बनाकर रखें। 
  • पूजा के दिनों में किसी को भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए पूजा समाप्त होने के बाद फलों का सेवन कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed