ब्रेकिंग न्यूज़: बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों से की आइसोलेट होने की अपील
बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से बेमेतरा कलेक्ट्रेट मे खलबली मच गई हैं। कलेक्टर ने सोसल मीडिया के माध्यम से लोंगो को जानकारी दी और संपर्क में आने वालों को होम आइसुलेट होने की अपील की। बता दें जिले आज कुल 32 केस मिले जिसके साथ जिले में एक्टिव मरीजो का आकडा 500 के पार जा पहुँचा हैं।