December 23, 2024

इरफान पठान ने बनाई अपनी पसंदीदा इलेवन, इन खिलाडिय़ों को मिली जगह

0
images (16)

मुम्बई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल के 13वें सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इरफान पठान की इस टीम में कई दिग्गज स्टार प्लेयर हैं। हालांकि इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दो खिलाडिय़ों को उन्होंने इसमें जगह नहीं दी है। स्टार स्पोर्ट्स पर टीम का चयन करते हुए इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल के रूप में सलामी बल्लेबाजों का चयन किया। 4 ही विदेशी प्लेयर टीम में रखना होता है और इसी वजह से पठान ने डेविड वॉर्नर का चयन नहीं किया। इसके बाद इरफान पठान ने नंबर 3 पर मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को रखा और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को जगह दी है।

पठान के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने ना केवल बेस्ट एवरेज बल्कि बेहतरीन स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी की। वहीं डीविलियर्स ने इस सीजन अपने दम पर मैच जिताए हैं। ऑलराउंडर के तौर पर इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस और मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड का चयन किया। चौंकाने वाली बात ये है कि इरफान पठान ने इस टीम का कप्तान पोलार्ड को बनाया है, जबकि उनके पास के एल राहुल जैसे कप्तान मौजूद हैं।

इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर चुना। इरफान पठान ने स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का चयन किया और राशिद खान को जगह नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाद के तौर पर मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह का चयन किया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भी इस टीम में जगह नहीं दी। इरफान पठान की आईपीएल 2020 की बेस्ट प्लेइंग इलेवनके एल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, किरोन पोलार्ड (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed