151 रुपए से शुरू होते हैं जियो के प्लान, जानें क्या है खास
मुम्बई: ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में तेजी से पैर पसार रहे हैं। लेकिन इनके लिए इंटरनेट डेटा की खास जरूरत होती है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से डेटा ऐड ऑन पैक लॉन्च किये गये हैं, जो आपके रोजाना के एक्स्ट्रा डेटा की जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे में जियो के रेग्यूलर रिचार्ज के साथ डेटा ऐड ऑन पैक लेना बेहतर होता है। जियो का शुरुआती ऐड ऑन रिचार्ज पैक 151 रुपये में आता है। इस रिचार्ज पैक पर 30जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलता है।
इसके अलावा 201 रुपये और 251 रुपये के रिचार्ज पैक आते हैं। यह तीनों डेटा ऐड ऑन पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो की तरफ से वर्क फ्रॉम होम ऐड ऑन पैक के तहत तीन रिचार्ज पैक पेश किये गए है। जियो के 151 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 201 रुपये और 251 रुपये के दो अन्य प्री-पेड रिचार्ज पैक आते हैं। 151 रुपये के ऐड ऑन रिचार्ज पैक पर 30जीबी हाई-स्पीड 4जी इंटरनेट अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध कराया जाता है। वहीं 201 रुपये के ऐड ऑन पैक पर 30 दिनों के लिए 40जीबी अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वही 251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 50जीबीअनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा ऐड ऑन पैक उस स्थिति में एक्टिव होता है, जब आपका डेली मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है।
मतलब अगर आपको रेग्यूलर रिचार्ज पैक से डेली 3जीबी डेटा मिलता है, जब आप इस डेली 3जीबी डेटा का पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका डेटा डाटा पैक एक्टिव हो जाता है। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इस 30जीबी 40जीबी और 50जीबी डेटा को चाहें, तो एक दिन में पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 30 दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह 30जीबी रोजाना के 3जीबी डेटा खत्म होने के बाद एक्टिव होता है।