December 23, 2024

विडियो:: मोहला ब्लॉक स्मार्ट क्लास की हुई शुरुआत: शिक्षकों ने शिक्षा को दिया नया आयाम… स्वयं के रूपयो से टीवी खरीदकर स्कूलो मे बच्चों को दे रहे है शिक्षा

0
index

संवाददाता-  कामिनी साहू

राजनांदगांव– जिले के घोर.नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मोहला ब्लाँक के ग्राम उरवाही मे आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के दिन उरवाही मे स्मार्ट शालाओ उद्घाटन कार्यक्रम मे इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचीव छत्तीसगढ़ शासन मोहल मानपुर विधायक अपने गोद ग्राम  उरवाही संकुल स्तरीय के प्राधमिक और मिडिल करके  16 स्कूलों के स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन किया वही शिक्षा सारथी और शिक्षको का सम्मान किया है।

https://youtu.be/udi3n9mFhhI

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर राजनांदगांव जिले के घोर आदिवासी और नक्सल प्राभवित क्षेत्र मानपुर मोहला विधानसभा क्षेत्र के मोहला ब्लाँक के उरवाही संकूल मे वनाचल मोहला ब्लाँक मे शत.प्रतिशत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं मे स्मार्ट क्लास व डिजीटल एजुकेशन की अंतिम चरण देने कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम मे इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन और मोहला मानपुर विधायक राजनांदगांव कलेक्टर एसपी राजनांदगांव मोहला समाजसेवक संजय जैन मोहला मानपुर जनपद अध्यक्ष शिक्षा विभाग के अधिकारी एस के पांडे सहा,परि.समन्वयक रजीव गांधी शिक्षा मिशन, मोहला बीईओ ,एबीओ राजेंद्र देवागंन मोहला जनपद सीईओ चुरेन्द्र सहित मोहला मानपुर के जनप्रतिनिधियों सहित उरवाही संकूल के सभी शिक्षक शिक्षका सहित स्थानी लोग कार्यक्रम पहुचकर सबसे पहले माँ सरस्वती के चल चित्र मे फूल माला माल्यार्पण कर राष्ट्र गान और छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय गीत के अरपा पैरी के गीत के साथ शुरुआत की वही कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अरपा पैरी के गीत और बुलटू के बोल ,लाऊड स्पीकर ,आँनलाइन क्लास ,मोहल्ला क्लास पढाई तुहर द्बार शिक्षा को एक गीत के माध्यम से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति दी।

वही इस स्मार्ट शालाओ के उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ के जनता को संबोधित किया जहा इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन और मोहला मानपुर विधायक मोहला ने मोबाइल के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उरवाही के स्मार्ट शाला उद्घाटन के कार्यक्रम मे लोगो को सूनाया जहा पर.मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन मे कहा की इस कोरोना काँल मे छत्तीसगढ़ के जनता ने सरकार के साथ मिलकर लडे है और अभी दीवाली के इस पावन पर्व पर मिट्टी के दिये की खरीदी करे और.बाहर.देश का समान लेकर अपने देश प्रदेश और अपने आस पास से ही समान खरीदे और छत्तीसगढ़ के जनताओ को दीवाली की बधाई दी वही कार्यक्रम मे इस कोरोना काँल मे जहाँ सारे स्कूल बंद थे तभी शासन के शिक्षा को बरकरार रखने के लिए नये निती की शुरुआत मोहल्ला क्लास मे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षा सारथियों को प्रशस्ति प्रामण पत्र और एक हजार रूपये की राशि देकर विधायक ,कलेक्टर और एसपी हाथो सम्मान दिया गया है।सोमाटोला के शिक्षक राजेंद्र यादव ने वनाचल मोहला ब्लाँक मे एक साल पहले टीवी के माध्यम से स्कूलो मे बच्चों को.पढाई करवाने की शुरुआत की और आज  शत.प्रतिशत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं मे स्मार्ट क्लास व डिजीटल एजुकेशन उरवाही संकुल के इस अंतिम कार्यक्रम मे करके सभी स्कूलों मे 275 टीवी लगाकर

डिजिटल स्कूलस्मार्ट शाला की एक अलग पहचान बना लिया है छत्तीसगढ़ मे पहला ब्लाँक मोहला राजनांदगांव जिले ने शिक्षा को एक नया आयाम.देकर शिक्षा की स्तर को बढाते हुए आज एक नया अभिनव की शुरुआत करते नक्सल प्राभवित क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनाने मे सफल हुई है ।बनी उरवाही संकूल स्तरीय स्मार्ट शाला के शिक्षक और शिक्षकों का कार्यक्रम मे उपस्थित संसदीय सचिव सहित कलेक्टर एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया वही उरवाही संकूल के शिक्षक और शिक्षकों का एक अलग ड्रेस के साथ स्कूलो मे बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते है।जिले के मोहला ब्लॉक अब डिजीटल क्लास के पहचान बना चूकी है वही इस कडी को आगे बढाने के उद्देश्य से क्लास 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम को पढाने के डिजिटल पढाई से.जोडने के अभिनव पहल करते 250 चीप लगाकर पढाने.की योजना बनाई है जिस पर राजनांदगांव के एसपी डी श्रवण ने कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस विभाग से 100 चीप देने की घोषणा की है

शिक्षा का नवा आचार करते आज मोहला ब्लाँक डिजिटल स्मार्ट शालाओं के उद्घाटन कार्यक्रम मे पहुचे संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ इंद्रशाह मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की मोहला आज एक नये सौगात की ओर बड रहा है और.स्मार्ट क्लास की देश मे एक अलग पहचान बनाने वाले ब्लाँक के.शिक्षकों को बधाई देते आगे कहा की आगे मानपुर और चौकी ब्लाँक को भी स्मार्ट शालाओं मे बदलने की करवा आगे बढाने की शुरुआत किया  वही टीवी देने वाले शिक्षक का नाम पढकर सम्मान किया ।वही कोरोना काँल मे दौरा करने बताया की इस समय शिक्षक ने अपना काम बहुत मेहनत करने की बात करते आगे कहा की और खुशी जाहिर करते कहा की तन मन लगाने के साथ धन लगाकर शिक्षा को नया आयाम देकर एक अलग पहचान बनाने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed