आज भी जारी रहा बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 43,600 से ऊपर गया
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार आठवें सत्र में भी जारी रहा। बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 43,600 से ऊपर चला गया जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 12,750 से ऊपर पहुंच गया। बाजार के जानकार बताते हैं कि हालांकि वैश्विक बाजारों से कोई बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले फिर भी घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है जिससे जोरदार लिवाली देखी जा रही है। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों में लिवाली बनी हुई थी। सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे पिछले सत्र से 322.64 अंकों यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 43,600.29 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 96.25 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 12,727.35 पर कारोबार कर रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 166.41 अंकों की बढ़त के साथ 43,444.06 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,675.59 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 43,347.64 रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 49.50 अंकों की तेजी के साथ 12,680.60 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,752.90 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 12,656.60 रहा। जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर फिलहाल घरेलू कंपनियों द्वारा जारी होने वाले वित्तीय नतीजों पर होगी क्योंकि बुधवार को 600 से ज्यादा कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।