एक्टर सैफ अली खान ने बढ़ाई अपनी फीस, फीस जान चौके प्रोड्यूसर
मुंबई: एक्टर सैफ अली खान ने भी बाकी एक्टरों की तरह अपनी फीस बढ़ा दी है। ‘सेक्रेड गेम्स’ से लेकर ‘जवानी जानेमन’ और ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ समेत सैफ अली खान ने इन फिल्मों के जरिए बड़े परदे पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। एक के बाद एक सुपरहिट देने के बाद बाकी स्टार्स की तरह अभिनेता ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। सैफ की फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही ‘भूत पुलिस’, ‘बंटी और बबली 2’ और ‘गो गोवा गॉन 2’ जैसी फिल्मों में देखें जाने वाला है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए भी साइन कर लिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।