राजधानी मे 416 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: चरस के साथ एक आरोपी को कबीरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। बता दें आरोपी मोहम्मद रियाज टाटीबंद निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है की उसकी कमाई का स्रोत ऑटो रिक्शा था। बीते मार्च में लाॅकडाउन से ऑटो रिक्शा बंद हो गया पखवाड़े भर इंतजार के बाद उसने चरस बेचने का कारोबार फैलाया। वह बिहार से 4 लाख रुपए प्रति किग्रा की दर से चरस खरीदकर लाता था और उसे पुड़िया बनाकर घूम-घूम कर बेचता था। पुलिस ने बताया कि वह 2 व 3 ग्राम की चरस की पुड़िया बनाता था।
प्रत्येक पुड़िया को 800 से 1000 रुपए में ग्राहकों को बेचता था वह सुबह से रिंग रोड और उसके आसपास ट्रकर्स पाइंटों पर सक्रिय रहता था और रोज 2400 से 3000 रुपए तक की चरस बेच लेता था। कबीरनगर पुलिस की तलाश में उसके पास से 416 ग्राम चरस जब्त किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी रियाज बिहार के चरस तस्करों से संपर्क में था। वहां से चरस खरीदकर लाता था और बिहार से रायपुर आने वाले ट्रक ड्राइवरों की मदद से उसे टाटीबंध अपने निवास पर लाता था। इसके बाद उसे धीरे-धीरे खपाता था।