बड़ी खबर: रायपुर संभाग के आयुक्त आईएएस गोविंदराम सुरेंद्र को सौंपा गया बस्तर संभाग का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी
रायपुर: प्रदेश सरकार ने रायपुर संभाग के आयुक्त आईएएस गोविंदराम सुरेंद्र को बस्तर संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में बुधवार सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003 बैच के अधिकारी आयुक्त रायपुर संभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।